Tuesday, March 23, 2010

Beyond Ganges

ठीक एक महीने बाद हम एक और Health Camp आयोजित कर सके। इस से पहले कि किसी नकारात्मक भावना से प्रेरित विचार लिपिबद्ध हों पहले अच्छी अच्छी बातें।

( Beyond Ganges title किसी भी तरह शाहिद भाई की किताब Beyond Contraceptives से प्रेरित नहीं है। हाँ हमारा ये denial ज़रूर गुलज़ार साहब की इस बात से प्रेरित है कि इब्ने बतूता पर सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का कोई सर्वाधिकार थोड़े ही है। )

शरद भाई की सलाह पर तिलक का नगला को इस camp हेतु चुना गया था. गंगा के उस पार मूल जिले कासगंज या एटा से पहुंचना काफी मुश्किल है , हाँ बदायूं की तरफ से थोडा आसान। इसलिए अलग अलग टीमें अलग दिशाओं से पहुँचीं । बदलाव के इस सफ़र के नए हमराही थे अरुण पाठक ,मनीष जैन और रोहित जैन। साथ ही राजीव राय के सौजन्य से इस बार हमारे साथ थे बुलंद शहर के प्रख्यात न्यूरो सर्जन डा राजीव अग्रवाल ।

शिविर को सफल ही माना जाय क्योंकि करीब 400 लोगों ने इसका लाभ उठाया। एक बात जो कई साथियों को परेशान करती रही वो थी कुछ एक गाँव वालों का बार बार दवा लेना। अब किसी भी public programme के इन side effects के लिए शायद हमें mentally तैयार रहना चाहिए।

Having said that all of us need to ponder if we are living upto what we had planned. All of us ,when we were not there in the field, had wonderful ideas. But once we are there it seems we have been struck with a drought of ideas. We get up mechanically, do the health camps and return. Is that all?

It is time we do a rethink. We need to spend more time in the area and make more interventions. Interventions that are innovative, that make a difference and that count.

Wish you all Happy Thinking.

Team Anubhuti

Thursday, March 04, 2010

Repeat at Sanaudhi


It was not by chance that we had chosen Sanaudhi for a camp earlier. This is the village from which Anuj (Saxena) hails. It was time we repeated it here so that there could be a continuity in what we are doing. Everything seemed so simple, when that was decided, for the place was seen and we merely had to replicate what we had done earlier. But things are never as easy as they seem.

As the D day arrived we had a series of difficulties. Arif was down with fever and hence was ruled out. Anuj was on a trip to Kashipur and it was difficult contacting him. Bhaskar who has single handedly handled the doctors team was in trouble as his mother and brother were hospitalised. The leader of the doctor's team Dr .Poornesh Chandra had problems in the back. Dharmendra's better half and daughters had fever, so Sudhir was left alone at Lucknow.

भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। जब सुधीर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा तो पता चला कि ट्रेन cancelled है। लगभग पूरी टीम ही परेशानियों से दो चार थी। लेकिन सलाम उस हौसले को जो अनुभूति को एक ऐसा संगठन बनाता है जहाँ पीछे मुड़ने का प्रश्न ही नहीं। निर्णय हो गया तो बस जुनून है उसे अंजाम तक पहुंचाने का। सुधीर ने बस से चलने का फैसला कर डाला। शायद इश्वर को कुछ दया आयी और चीज़ें संभलना शुरू हुईं। Sudheer got accommodation on another train up to Tundla. We got in touch with Anuj and his movement with Mohit was tied up. Doctors were finally able to speak to Bhaskar assuring their presence at Sanaudhi.

As the morning of 21st feburary descended, things looked much brighter. Mohit left his place at 4.00 AM, picked up Anuj from Faridabad and at six they were near Khair. Doctors left Aligarh albeit slightly late, and Rajesh Dixit joined the team from Etah.

The camp was successfully organised. Anubhuti volunteers for the first time donned the new T shirts sent by Chaudhry Saheb. Deputy Commissioner - Commercial Tax Etah - Mr. M.Y. Ansari was kind enough to be present as the chief guest.

दैनिक जागरण ने लिखा :


मानव सेवा सर्वोपरि : अंसारी

कटरी क्षेत्र में लगा स्वास्थ्य शिविर
पटियाली : साधन विहीन कटरी क्षेत्र के अति पिछड़ा ग्राम सनौढी में अनुभूति सेवा समिति के तत्वावधान में तथा उप आयुक्त विक्री कर एम् वाई अंसारी के मुख्य आतिथ्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

क्षेत्र भर से पधारे मरीजों को संबोधित करते हुए उपायुक्त विक्री कर ने कहा कि चिकित्सकीय सुविधाएं मौजूदा समय में शहरी क्षेत्र तक सिमट कर रह गयी हैं। अनुभूति सेवा समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगा कर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कर मानव सेवा की जा रही है। मानव सेवा ही सर्वोपरि है जिसे अनुभूति सेवा समिति बखूबी अंजाम दे रही है।
शिविर में आठ सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी..........


ANUBHUTI TEAM