Wednesday, October 15, 2014

DSSW with Anubhuti

डीयू के छात्र-छात्राओं ने जाना कटरी का हाल


जागरण संवाददाता, पटियाली : दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शोध अध्ययन के अंतर्गत यहां पहुंचकर कटरी का हाल जाना। ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्र की समस्याएं, मुद्दे, चुनौतियों की जानकारी ली। 

डीयू के एमएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राओं ने समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर के सुपरविजन में गांव रिकैरा, गठौरा, नगला तिलक व कादरगंज में पहुंचकर शोध अध्ययन किया। उन्होंने स्थानीय समस्याओं, मुद्दों व चुनौतियों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की। पाया कि पटियाली क्षेत्र का कटरी भाग वर्ष भर दैवीय आपदाओं से जूझता रहता है। 

क्षेत्र में अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों का कार्य न करना, महिलाओं का पिछड़ापन, बाढ़, अग्निकांड आदि विकास में बाधक हैं। जिसके कारण ग्रामीणों का शहर की ओर पलायन होता है। इस मौेके पर समाज कार्य विभाग की प्रोफेसर डा. नीना पांडे, इकबाल भट्ट, प्रताप, थॉमस आदि मौजूद थे। 

अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत डीआईजी अंशुमान यादव ने ग्रामीणों व छात्र- छात्राओं से कहा कि क्षेत्र में संसाधनों की कमी नहीं है। यदि समाज का साथ हो तो समस्याएं काफी हद तक समाप्त हो सकती हैं। समिति की संरक्षक किरण यादव ने कहा कि समिति छात्र-छात्राओं द्वारा शोध कार्य के दौरान उभरी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी।