Wednesday, April 11, 2012


तटवर्ती गांवों में आपदाओं से बचाव का दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण देकर बांटे अग्निशमन यंत्र
पटियाली। तहसील पटियाली के दो दर्जन से अधिक तटवर्ती गांवों प्राकृतिक और अप्राकृतिक आपदाओं के लिए जनपदभर में चर्चित है। तहसील के तटवर्ती गांव नैथरा, राजा रिजोला, उस्मानपुर, नरदोली में पहुंचकर अनुभूति सेवा समिति के कार्यकर्ताओं  और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी आफ इंडिया के एक्सपर्ट एसके शर्मा ने सैकड़ों ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया कि वह किस प्रकार बाढ़ और अग्निकांड के समय अपनी और अपने परिवार की सहायता कर सकते हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ग्राम प्रधान नरदोली को अनुभूति की टीम ने चार अग्निशमन के सिलेंडर भी प्रदान किए। समिति की अध्यक्ष किरन यादव ने इस मौके पर जानकारी दी कि समिति द्वारा जनवरी 2012 में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स और छात्रों द्वारा बाढ़, अग्निकांड, सड़क, शिक्षा आदि पर शोधकार्य किए थे, उनकी रिपोर्ट तैयार हो गई है। इसको शीघ्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिलकर सौंपा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तटवर्ती गांवों में तटबंध की मरम्मत, बांधो का निर्माण, स्टंट, एप्रेन आदि का प्रजेंटेशन तैयार कर लिया गया है। उससे भी मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया जाएगा। ताकि हर वर्ष प्राकृतिक आपदाओं को झेलते आ रहे ग्रामीणों को कुछ मदद मिल सके।