Wednesday, January 27, 2010

Health Camp at Chiraula


As scheduled the health camp at Chiraula was organised on 24th Jan 2010। It was reported in the newspapers in the following fashion:

चिकित्सा शिविर में पांच सौ
रोगियों का किया उपचार

अनुभूति संस्था ने वितरित की
रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां

एटा ( संवाददाता )। गंजडुण्डवारा ब्लाक के ग्राम चिरौला में अनुभूति सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य में लगभग पांच सौ रोगियों ने चिकित्सकीय परीक्षण कराकर लाभ उठाया ।
रोगियों को मुफ्त दवाएं दी गयीं। चिकित्सकीय टीम ने समस्त रोगियों को अपने मोबाइल नंबर दिए ताकि रोगी को अन्य कोई समस्या आने पर उसका समाधान तुरंत किया जा सके।
शिविर में सैकडों की संख्या में स्थानीय लोग परीक्षण कराने आये। परीक्षण शिविर में विचार व्यक्त करते हुए , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता मोहम्मद आरिफ ने अनुभूति टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुभूति का योगदान अनुकरणीय है। इस शिविर में लगभग पांच सौ मरीजों ने अपना चिकित्सकीय परीक्षण कराके लाभ उठाया । बड़ी संख्या में बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों ने नि:शुल्क दवा ग्रहण कर अनुभूति सेवा समिति को सराहा।
शिविर में शामिल श्रीमती कमरुल निसा ने कहा की समिति के शिविरों से उनके जीवन में आशा की नयी लहर जागी है। वाजिद हुसैन ग्राम प्रधान चिरौला ने संस्था की अध्यक्ष श्रीमती किरण यादव के प्रति इस क्षेत्र को समाज सेवा हेतु चुनने के लिए विशेष रूप से आभार प्रकट किया। शिविर में चिकित्सकीय परीक्षण अलीगढ़ से आये डॉक्टर पूर्नेश चन्द्र, डा. सत्येन्द्र सिंह , डा. अजीत सिंह व डा. आर के साहू ने किया।
भास्कर शर्मा , साजन देव , राजेश दीक्षित , अतीक मोहम्मद , विमल मिश्रा आदि ने शिविर को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभायी।

Others who attended : Dharmendra Sachan, Sudhir Tyagi and Mohit Gupta

No comments:

Post a Comment