Sunday, August 19, 2012

शाहिद का जाना 

ये उन दिनों की बात है जब हम पटियाली में काम शुरू करने के बारे में सोच ही रहे थे. भोले बाबा ( मनोज भाई ) से मार्गदर्शन लेने गए तो उन्होंने कहा रुक मैंने शाहिद को बुलाया है . वो आ जायेगा तब बात करेंगे. उन्होंने कहा था अपने जैसा है तुझे जमेगा .फिर फ़ोन पर उन्होंने ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में शाहिद को लेट होने के लिए डांटा भी था. भोले की बात को मैंने बहुत गंभीरता से नहीं लिया था.I 
always thought he is prone to over rate people. पहली मुलाक़ात ठीक ठाक ही रही . It was neither greatly exciting nor routinely disappointing.

उसके बाद हम न जाने कितनी बार मिले और न जाने पटियाली की हमने कितनी यात्रायें कीं. And this time Bhole, you were bang on the mark. अगर पटियाली में हम कुछ कर पाए हैं तो उसका प्रमुख श्रेय शाहिद को ही जाता है. बारिश में और बाढ़ में, आग में और धूप में शाहिद तुम ही थे जो गतिविधियों के केंद्र बिंदु में थे. साजिद भाई से बात करने से लेकर, समाचारों के प्रकाशन तक सब कुछ तुम ही देखते थे. व्यक्तिगत तौर पर मैंने तुम्हारी आलोचना भी बहुत की , drawing a parallel to Vimal being only one of them. उस सबके बावजूद न केवल तुमने हम सबको और ख़ास कर मुझे बर्दाश्त किया बल्कि अनुभूति को खड़ा करने में महती भूमिका भी निभायी. It was not with out reason that Bhole felt Shahid was giving more time to Anubhuti then to Sahyatri. And now all of a sudden we realise you will not be here.

Shahid has been selected as Associate Professor for the Department of Social Work, Maulana Azad National Open University, Hyderabad. It is a promotion for him and should make all of us happy. But the pain of parting is so overwhelming that we are not able to rejoice. We are sure if we had those extra 30000 rupees we wont let him go and he i am sure would have stayed back. But then fact of the matter is that all of us are struggling financially and he is the worst hit of us all.

He will be joining there on 16th August. All of us know this could have been around 8-9th August but Shahid chose to delay it for the programmes of Anubhuti on 11th & 12th August 2012. अब हमारा रिश्ता ऐसा नहीं बचा कि मैं तुम्हें इसके लिए शुक्रिया कहूं. I am known for putting up brave face in the worst of times. But this time i am not sure.

तुमसे हमेशा कुछ मांगता ही रहा, देने के लिए मेरे पास है भी क्या. I ask you again, please remember us and keep the commitment you have made to me and Bhole. Grow big but not like your illustrious predecessors who went to Mumbai.

We love you and will miss you more than you will ever know.





Team Anubhuti
पटियाली (ब्यूरो)। कसबा के अमीर खुसरो पुस्तकालय में अनुभूति सेवा समिति की ओर से रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर हजारों की संख्या में मुसलिम समाज के लोगों ने  रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत कर नमाज अदा की और अल्लाह ताला से अमन चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर  मोहित गुप्ता, धर्मेंद्र सचान, पूर्व चेयरमैन आबाद हुसैन, सपा नगर अध्यक्ष हशमत अली, नसीम मंसूरी चमन कुरैशी, सतेंद्र पांडेय, शाहिद मलिक, मलिक एम साजिद कलम, साहिद खान, अमजद खान आदि उपस्थित  थे।
अनुभूति ने पढ़ाया कामयाबी का पाठ
कैरियर बनाने के लिए छात्रों को दिए टिप्स
पटियाली। अनुभूति सेवा समिति द्वारा मेधावी एक बड़े कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। तहसील क्षेत्र के इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत और हाईस्कूल में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर  पुरस्कृत किया गया।
दिल्ली से आए सीबीआई के डीआईजी अमित कुमार ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में प्रतिभाओं के सम्मान और पुरस्कृत करने से उन्हें आ
गे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। समारोह में मौजूद विद्यार्थियों को अधिकारी बनने के टिप्स भी  दिए गए । अनुभूति सेवा समिति के द्वारा आमंत्रित अतिथियों  ने कहा कि कंपीटीशन की तैयारी करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और संबंधित परीक्षा के 10 वर्ष के प्रश्न पत्रों का भली भांति अवलोकन कर लें। इससे कंपीटीशन की तैयारियों से संबंधित प्रश्नों के बारे में खासी जानकारी हो जाती है।उन्होंने कहा कि अनुभूति का संकल्प है कि पटियाली जैसे पिछडे़ क्षेत्र में इसी  तरह के रचनात्मक कार्य कर प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाए।


 समिति की अध्यक्षा किरण यादव ने उपस्थित आगुंतकों का आभार जताते हुए समिति द्वारा कराए गए रचनात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मु. असलम एडीसनल जीएमबीएसएनएल, अजय मिश्रा, सुधीर त्यागी, धर्मेंद्र सचान, शैलेंद्र सिंह, मोहित गुप्ता, संजय यादव, मनीष चौहान, संजीव कुमार प्रधानाचार्य, रामकिशन दीक्षित, प्रो. साहिद अली, साहिद मलिक, मलिक एम साजिद कलम, सतेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।
अनुभूति सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को पटियाली तहसील के अमीर खुसरो पुस्तकालय पर आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला में पुस्तक प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और  मनपसंद पुस्तकों की खरीददारी की।
पुस्तक मेले का उद्घाटन अनुभूति सेवा समिति की अध्यक्ष किरण यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को जीवन में उन्नति के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकों को अपना साथी बनाना चाहिए। पुस्तकों को
 सिर्फ टाइमपास समझकर न पढ़े, बल्कि प्रेरणा लें। उनके आदर्शों  को जीवन में उतारें। उन्होंने कहा, पटियाली क्षेत्र शिक्षा में पिछड़ा है, इसलिए उनकी टीम ने नेशनल बुक ट्रस्ट व स्वराज प्रकाशन के सहयोग से दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयेाजन कराया है । समिति अध्यक्ष ने बताया, प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता की पुस्तकें विशेष छूट पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे  कहा कि  अनुभूति जल्द ही उर्दू सेंटर, कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर और पुस्तकालय शुरू करेगी। 


इस अवसर पर मनीष चौहान, संजय यादव, डॉ. शाहिद, चौधरी आरिफ, धर्मेन्द्र सचान, कुंवर असीम अली, मुहम्मद खालिद, समीर कृष्ण, राजबहादुर, शाहिद मलिक, इमरान, मो. शाहिद, साजिद, बब्लू वाष्ण्रेय,  अमजद आदि उपस्थित थे।