समाचार पत्रों मैं यह खबर बराबर आ रही थी कि पटियाली के बाढ़ प्रभावित गावों में संक्रामक बीमारियों ने अपने पाँव पसार लिए हैं. साथ ही सरकारी या कोई गैर सरकारी मदद वहाँ नहीं पहुँच पा रही है. इन परिस्थितियों में अनुभूति टीम ने एक mobile health unit के साथ इन गाँवों में पहुँचने का प्रयास किया.
24 सितम्बर को डॉ पूर्णेश चन्द्र के नेतृत्व में एक चिकित्सकों का दल अलीगढ से आया. भास्कर हमेशा की तरह सूत्र धार बने. साजन और उनकी टीम बबलू के नेतृत्व में एटा से आयी. सुधीर लखनऊ से , मोहित , अनुज दिल्ली से इस यात्रा के सहयात्री रहे.
शहबाजपुर,उलाई खेडा , गणेशपुर भाटान, नागर कंचनपुर और सुन्नगढ़ी में लगभग एक हज़ार पीड़ितों को हम लोग कुछ राहत पहुंचा सके.
यह संभव हुआ साजिद भाई , मनीष भाई, संजय भाई और अनेक लोगों के सहयोग से जो अनुभूति के मिशन से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हैं.
It was decided that we will celebrate Gandhi Jayanti by conducting a quiz for Xth and XIIth class students at Patiyali. Some tribute to the father of the nation.
Anubhuti Team
No comments:
Post a Comment