Sunday, August 19, 2012

अनुभूति सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को पटियाली तहसील के अमीर खुसरो पुस्तकालय पर आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला में पुस्तक प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और  मनपसंद पुस्तकों की खरीददारी की।
पुस्तक मेले का उद्घाटन अनुभूति सेवा समिति की अध्यक्ष किरण यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को जीवन में उन्नति के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकों को अपना साथी बनाना चाहिए। पुस्तकों को
 सिर्फ टाइमपास समझकर न पढ़े, बल्कि प्रेरणा लें। उनके आदर्शों  को जीवन में उतारें। उन्होंने कहा, पटियाली क्षेत्र शिक्षा में पिछड़ा है, इसलिए उनकी टीम ने नेशनल बुक ट्रस्ट व स्वराज प्रकाशन के सहयोग से दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयेाजन कराया है । समिति अध्यक्ष ने बताया, प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता की पुस्तकें विशेष छूट पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे  कहा कि  अनुभूति जल्द ही उर्दू सेंटर, कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर और पुस्तकालय शुरू करेगी। 


इस अवसर पर मनीष चौहान, संजय यादव, डॉ. शाहिद, चौधरी आरिफ, धर्मेन्द्र सचान, कुंवर असीम अली, मुहम्मद खालिद, समीर कृष्ण, राजबहादुर, शाहिद मलिक, इमरान, मो. शाहिद, साजिद, बब्लू वाष्ण्रेय,  अमजद आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment