Tuesday, January 15, 2013


Monday, January 14, 2013

In the News

Dainik Jagran 
14th JAN 2013
अनुभूति ने कटरी में बांटे कंबल
पटियाली: ठिठुरन भरी सर्दी का सबसे अधिक प्रकोप गंगा की तलहटी में निवास करने वाले ग्रामीणों पर रहता है ,ऐसे गरीब तथा बेसहारा स्त्री, पुरुषों को ठंड से बचाने के लिये अनुभूति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने तटवर्ती गांव नैथरा, नगरिया, तरसी और कादरगंज में पहुंचकर कंबलों का वितरण किया। सर्दी से बचाव के लिये अनुभूति सेवा समिति अध्यक्षा किरण यादव ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि गरीबों तथा बेसहाराओं की मदद करना ही ईश्वर सेवा के तुल्य है जिसके बाद मानव को सच्ची शांति का अनुभव होता है।
तटवर्ती गांवो में कंबल वितरण के दौरान प्रधान विक्की, भगवान सिंह, मनीष चौहान, मलिक एम साजिद कलम, संजय यादव, अनिल कुमार, जलालुद्दीन, जितेंद्र यादव, रतन कुमार, शाहिद मास्टर मौजूद थे।

Tuesday, January 08, 2013

The New Year

संगठन की दिशा  और दशा पर कई मित्रों के मन में  सवाल हैं। ये कैसे चलेगा ?  न  कोई project, न कोई funding. ये charity कैसे sustain होगी और क्या  charity कोई समाधान है?

प्रश्न  बड़े और गंभीर हैं और इनके उत्तर हमारे पास हैं नहीं। हर चीज़ की  लाइफ होती है शायद इस प्रयास की भी होगी। एक ज़िद है प्रयास को आगे बढाने  की, निरंतर चलते रहने की। लगता है कि more than the destination, it is about the journey. So let us enjoy it. 

उत्तर  प्रदेश के छोटे से ज़िले कासगंज के छोटे - छोटे क़स्बों सिढ़पुरा, पटियाली और  गंजडुण्डवारा में अदिति कॉलेज की छात्राएं rural visit के लिए आयीं। उन्हें यहाँ आकर एक नया परिद्रश्य देखने को मिला, और हमारे लोगों ने भी एक नया अनुभव प्राप्त किया , ये भी क्या कम है? धन्यवाद अदिति कॉलेज , धन्यवाद नीना और शाहिद।

जब आग लगती है और सैकड़ों घर जल कर ख़ाक हो जाते हैं तब आप और हम जो मदद ले कर जाते हैं उसका कोई मूल्य है? इस बार तो National Institute of Disaster Management के सहयोग से हम Fire Fighting और prevention पर कुछ प्रशिक्षण भी करा सके।  नरदौली में कुछ Fire Extinguishers भी हमने छोड़े। धन्यवाद संजय और यदुवीर भाई . उन बेटियों की शादी हो सकी जिनके घर नैथरा में जल गए थे, ये क्या कम सुखद अनुभूति है?

जून की तपती दोपहरी में Anubhuti Volunteers की पहली Workshop आयोजित हुई। मनोज भाई, नीना, शाहिद, तबरेज़ भाई आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। But this शुक्रिया comes with a request to all of you to kindly plan the next one in March end.

किसने सोचा होगा कि National Book Trust कभी पटियाली में book exhibition लगाएगी लेकिन आपकी समिति ने इसे संभव कर दिखाया।  Thanx Rakesh.

अमीर खुसरो की ज़मीन पर पढाई लिखाई की बात भी हमें ही आगे बढानी होगी, और ये हमने किया भी। तहसील क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने के साथ ही उनकी Career Counselling भी की गयी।  अमित तुम CBI के इतने बड़े अफसर होने के बाद भी हमारे साथ पटियाली आये और बच्चों से बात की उसके लिए बहुत-बहुत आभार।

Teaching community in rural Uttar Pradesh has been a neglected lot for long. This Teachers Day we were able to honour teachers who excelled in Patiyali Tehsil in a function at Ganjdundwara. Thanks a lot Prof. Sanjai Bhatt for having graced the occasion with your eminent presence.

Persisting with our activities in the field of education we conducted a Quiz and Debate in the month of November. On this occasion we also announced the Anubhuti fellowship for the students of class XIth. The test for the same is yet to be conducted. Thank you Manoj Bhai for the thought.

पूरा उत्तर भारत और ख़ास तौर से दिल्ली और उत्तर प्रदेश ठण्ड से ठिठुर रहे हैं। पटियाली क्षेत्र में हम रिश्तों की गरमाहट से हर प्रकार की ठण्ड और जकड़न  से लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस नवम्बर हमने एक नारा भी दिया था 'हम पढेंगे, हम लड़ेंगे'. इसे साकार भी करना है।

इस वर्ष नयी आशाओं , नए उत्साह और उमंग के साथ हमें आगे बढ़ना है ---

"सेनानी करो प्रयाण अभय भावी इतिहास तुम्हारा है 
ये नखत अमां के बुझते हैं सारा आकाश तुम्हारा है।।"

आप सभी को नव वर्ष शुभ हो।

Team Anubhuti