Dainik Jagran
14th JAN 2013
अनुभूति ने कटरी में बांटे कंबल
पटियाली: ठिठुरन भरी सर्दी का सबसे अधिक प्रकोप गंगा की तलहटी में निवास करने वाले ग्रामीणों पर रहता है ,ऐसे गरीब तथा बेसहारा स्त्री, पुरुषों को ठंड से बचाने के लिये अनुभूति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने तटवर्ती गांव नैथरा, नगरिया, तरसी और कादरगंज में पहुंचकर कंबलों का वितरण किया। सर्दी से बचाव के लिये अनुभूति सेवा समिति अध्यक्षा किरण यादव ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि गरीबों तथा बेसहाराओं की मदद करना ही ईश्वर सेवा के तुल्य है जिसके बाद मानव को सच्ची शांति का अनुभव होता है।
तटवर्ती गांवो में कंबल वितरण के दौरान प्रधान विक्की, भगवान सिंह, मनीष चौहान, मलिक एम साजिद कलम, संजय यादव, अनिल कुमार, जलालुद्दीन, जितेंद्र यादव, रतन कुमार, शाहिद मास्टर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment