Thursday, May 02, 2013

तेरी आँखों में हमने क्या देखा


मोतियाबिंद की समस्या बुजुर्गों को होती है ये तो हम सब जानते हैं , आश्चर्य तो तब हुआ जब प्रदीप  भाई  ने अपने दस साल के बेटे की दोनों आँखों में  इस  तकलीफ की बात बतायी। प्रदीप  गंजडुण्डवारा में रहते हैं। हमारा उनका औपचारिक परिचय अभी तक नहीं है. 

एक दिन यूँ ही उनका फ़ोन  आया और  उन्होंने इस समस्या से लडाई में हमारी मदद माँगी। वैसे वो सफ़दरजंग हॉस्पिटल में अभय को दिखा चुके थे किन्तु उससे संतुष्ट नहीं थे.

ऐसे में हमने महावीर इंटरनेशनल में उषा कपूर जी को समस्या से अवगत कराया . उन्होंने मरीज़ को फ़ौरन नबी करीम सेंटर पर भेजने के लिए कहा . वहां पर हुयी जांचों से भी स्पष्ट हुआ कि ऑपरेशन कराना होगा।

उषा कपूर और हमने महावीर इंटरनेशनल के डायरेक्टर अशोक जैन साहब से सफ़दरजंग हॉस्पिटल में  इस ऑपरेशन के लिए मदद माँगी which was more than forthcoming. He got us an appointment with Dr. V.S.Gupta HOD, the very next day and it was decided that the operation would be conducted without any loss of time. Mr. Jain was so kind and considerate that he even arranged for the lenses.

Abhay has got both his eyes operated and is hale and hearty.

Thanks Mr. Ashok Jain, Mahavir International, Ms. Usha Kapoor, Dr. V.S. Gupta and Safdarjung Hospital for making it possible.

Team Anubhuti

No comments:

Post a Comment