Wednesday, September 12, 2012

Teachers Day

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय महाविद्यालय के लाइब्रेरी हॉल में अनुभूति सेवा समिति के तत्वावधान में बेसिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सेमीनार का आयोजन कर उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सेमीनार में शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिल्ली विवि के प्रोफेसर प्रो. संजय भट्ट ने कहा, बेसिक शिक्षकों की अनेक समस्याएं है। शिक्षकों का समाज मूल्यांकन करता है, फिर भी सम्मान नहीं मिलता। शिक्षकों को कभी चुनाव, तो कभी जनगणना में लगा दिया जाता है। जिससे वह अपना शिक्षण कार्य पूर्ण नहीं कर पाते। अध्यक्षता कर रही श्रीमती किरण यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षक अपमान नहीं सम्मान से जीना सीखें। सच्चाई के लिए संघर्ष करें। अनुभूति उनकी समस्याओं को सुनकर तथा उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर उनका समाधान कराएगी। सेमीनार को मु. खालिद अंसारी, फारुख कुरैशी, प्रेमवीर सिंह चौहान, मु. फारुख, अवनीश यादव, नदीम, अज्म साबरी, स्नेहलता, अंजू चतुर्वेदी, मु. इरफान, संजय यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान उत्कृष्ट शिक्षकों को शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गंजडुंडवारा से अंतराम यादव, नाथूराम शर्मा, किशनलाल, रामलाल बघेल, रामनारायण, मु. शकील, स्नेहलता, जगदीश पाठक और पटियाली से रामकेशव दीक्षित, सुरेश दीक्षित, महेद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, ईश्वरीदपाल, सिढ़पुरा से नन्नूपाल, इन्दल सिंह, हरदम सिंह, सुन्नीलाल, शिवराम सिंह, डा. हरेंद्र त्यागी, हाफिज किफायतुल्ला, उमेश आर्य, मनीष चौहान, संजय यादव, अवनीश यादव, मनीष सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद अपाध्याय, अंजू चतुर्वेदी, किशनचंद्र तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद थे। अध्यक्षता प्रमुख समाज सेविका किरण यादव ने की। जबकि संचालन प्रो. नीना ने किया।

No comments:

Post a Comment