दिल्ली-म्याऊ रोडवेज बस सेवा आरंभ, हर्ष
पटियाली: तटवर्ती ग्रामीणों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुये परिवहन विभाग ने दिल्ली-म्याऊ बस सेवा का शुभारंभ किया है। परिवहन विभाग की यह बस दिल्ली से रात्रि नौ बजे प्रस्थान करेगी जो कासगंज, गंजडुण्डवारा, पटियाली होकर ग्राम म्याऊ सुबह 6 बजे पहुंचेगी। एक घंटे विश्राम के बाद सात बजे म्याऊ से पुन: रवाना होकर दिल्ली पांच बजे शाम को पहुंचेगी।
विदित हो कि ग्राम म्याऊ के ग्रामीणों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीणों ने अनुभूति सेवा समिति अध्यक्षा किरण यादव के समक्ष बात रखी जिसको अमली जामा पहनाते हुये समिति की पहल पर शनिवार की सुबह ग्राम म्याऊ में परिवहन विभाग की बस पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा।
ग्रामीणों ने परिवहन विभाग की बस का प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया । इस दौरान ग्राम प्रधान शोएब खान, पूर्व प्रधान बाबू भाई, अरसद खां, शाहजेब हुसैन, मलिक, खालिद काजी, रामनिवास, अब्दुल्ला रहमान, जावेद, साहिद अली, मलिक एम साजिद कलम, दीपक यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
पटियाली: तटवर्ती ग्रामीणों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुये परिवहन विभाग ने दिल्ली-म्याऊ बस सेवा का शुभारंभ किया है। परिवहन विभाग की यह बस दिल्ली से रात्रि नौ बजे प्रस्थान करेगी जो कासगंज, गंजडुण्डवारा, पटियाली होकर ग्राम म्याऊ सुबह 6 बजे पहुंचेगी। एक घंटे विश्राम के बाद सात बजे म्याऊ से पुन: रवाना होकर दिल्ली पांच बजे शाम को पहुंचेगी।
विदित हो कि ग्राम म्याऊ के ग्रामीणों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीणों ने अनुभूति सेवा समिति अध्यक्षा किरण यादव के समक्ष बात रखी जिसको अमली जामा पहनाते हुये समिति की पहल पर शनिवार की सुबह ग्राम म्याऊ में परिवहन विभाग की बस पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा।
ग्रामीणों ने परिवहन विभाग की बस का प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया । इस दौरान ग्राम प्रधान शोएब खान, पूर्व प्रधान बाबू भाई, अरसद खां, शाहजेब हुसैन, मलिक, खालिद काजी, रामनिवास, अब्दुल्ला रहमान, जावेद, साहिद अली, मलिक एम साजिद कलम, दीपक यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment